Current Affairs May 2017 in Hindi

All Latest Current affairs of May 2017 in Hindi related to sports, science and politics and defense research. Every day current affairs will be updated on our site, so be ready to learn Every single day activity in our country guys. Current affairs May 2017 in Hindi.


current affairs 2017 May in Hindi


Below is the list of all important Current affairs of May 2017 in Hindi, which is taken from the newspapers and television news. Because we know the difficulties of any govt. the exam that's why we are trying to help everyone to stay updated with latest General Knowledge and current affairs in Hindi.




Current affairs May 2017 in Hindi 


20-25 May 2017 Current Affairs in Hindi






18 - 20 May 2017 Current Affairs in Hindi

  • दिल्ली में land pooling policy के तहत 89 गावं को शहरीकृत घोषित किया गया. यह घोषणा उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया. 

  • भारतीय वैज्ञानिक श्री निवासन कुलकर्णी को अन्तरिक्ष विज्ञानं में योगदान हेतु DAN DAVID पुरस्कार मिला. 

  • केंद्रीय मंत्री मंडल ने मातृत्व लाभ Program को मंजूरी प्रदान कर di इसके तहत प्रतेक स्तनपान करवाने महिला को 6000 मिलेंगे.

  • कुलभूषण जाधव की फांसी पर अन्तराष्ट्रीय न्यायालय ने रोक लगायी. फैंसला भारत के पक्ष में हुआ. 

  • कैबिनेट ने इंडियन एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट की स्थापना की मंजूरी दे di. इसकी स्थापना असम में होगी. 

  • भारतीय कार्यकर्ता संजय गुब्बी और पूर्णिमा बर्मन को व्हिटली अवार्ड्स से समानित किया गया. इस अवार्ड को ग्रीन ऑस्कर भी कहा जाता है. 

  • ICC द्वारा जारी test क्रिकेट ranking में भारत पहला स्थान हासिल करने में सफल.

  • BSF ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन गर्म हवा शुरू किया. 

  • इंडियन-अमेरिकेन स्टूडेंट प्रणय वरदा ने नेशनल जियोग्राफिक बी पर्तियोगता जीती. 

  • अंशु जैमसैंपा ने चोथी बार माउंट एवेरस्ट पर फतह हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी. नेपाल के लोग एवेरस्ट को सागरमाथा के नाम से भी जानते हैं. 

  • RBI ने ऑनलाइन पेमेंट वाली कंपनी PAYTM के सीईओ के रूप में उतराखंड की रेनू सती को नियुक्त किया. 


16 - 17 May 2017 Current Affairs in Hindi

  • हाल हि मैं हुए सव्चता सर्वेक्षण में विशाखापत्तनम सबसे साफ़ रेलवे स्टेशन घोषित हुआ.

  • दूसरी तरफ दरभंगा रेलवे स्टेशन को सबसे गन्दा स्टेशन का दर्जा मिला.

  • बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रीमा लागू का निधन 18 may 2017 .

  • फोर्ब्स द्वारा प्रकशित गेम चेंजर्स सूची में मुकेश अम्बानी विश्व भर में प्रथम.

  • कनाडा में वज्ञानिकों द्वारा डायनासौर की ममी खोजी गयी.

  • 17 May 2017 को विश्व सूचना और दूर संचार सोसाइटी दिवस मनाया गया.

  • केंद्र सरकार ने हाल हि में अपना पोर्टल start किया जिसका नाम है "Operation clean money". यह पोर्टल वित् मंत्री अरुण जेटली द्वारा 16 May 2017 को start किया गया.

  • एडवर्ड फिलिप फ़्रांस के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये.

  • लुईस  हैमिलटन ने Spanish Grand Prix का ख़िताब जीता. Spanish Grand Prix एक फार्मूला 1 रेस है.

  • हैजा फलने की वजह से यमन में आपातकाल की घोषणा की गयी.

  • डाक विभाग द्वारा "पोस्टमैन" app launch किया गया.

  • भारत की और से दीप्ती शर्मा ने दूसरा सबसे बड़ा वन डे स्कोर बनाया.

  • गंगा नदी में दुर्लभ प्रजाति का सांप खोजा गया. इसकी खोज वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट of india द्वारा की गयी.

  • मुंबई एअरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त एअरपोर्ट बना.

15 May 2017 Current Affairs

  • 10 May 2017 को अरुणा सुंदरराजन को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया.

  • अरुणा सुन्दर राजन से पहले पीके पुजारी इस पद पर नियुक्त थे.

  • JNU के चांसलर के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक वीके सारस्वत को नियुक्त किया गया. JNU के चांसलर कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.    

  • उतर pradesh सरकार ने हर शनिवार को प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में "नो बैग डे " घोषित किया. इस दिन कोई भी बचा बैग लेके स्कूल नही जायेगा.

  • विश्व के कई देशों में रेनसमवेयर नामक computer वायरस का हमला. कई देशों के कंप्यूटर ठप.

  • Mumbai Airport को दुनिया का सबसे व्यस्त Airport चुना गया. मुंबई एअरपोर्ट पर हर 65 second के बाद एक फ्लाइट लैंड होती है .


  • केंद्र मंत्री J. P. Nadda ने हिमाचल pradesh के मंडी शहर  में PCV यानि के Pneumococcal Conjugate Vaccine को लांच किया. 


  • भारत के लड़ाकू विमान तेजस से 12 May 2017 को हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल बियॉन्ड विसुअल रेंज डर्बी  मिसाइल का सफल परिक्षण किया. 


  • 3 वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा चलाई गयी उजाला योजना ब्रिटेन ने भी अपनाई. जल्दी  हि और देशों में विस्तार होने की संभावना.


  • अर्जुन मैनी GP3 रेस जितने वाले पहले भारतीय बने. यह रेस 14 May 2017 को हुई, जिसमें मैनी ने आखरी 6 second में रेस जीती.


  • Rafael Nadal ने मेड्रिड ओपन टेनिस मैच में डोमनिक थीम को हराकर ख़िताब अपने नाम किया. Rafael Nadal स्पेन के खिलाडी हैं.


  • भारत  और चीन की सीमा पर स्थित असम में भारत  सरकार द्वारा, भारत का सबसे लम्बा पुल बनाया गया. इस पुल की लम्बाई 9.15 KM है.

Share these current affairs of May 2017 in Hindi to your Facebook friends and Whatsapp group. If you want to learn more than do share and subscribe to us. 

Current Affairs May 2017 in Hindi for upcoming exams like SSC and IBPS exams.

Comments