Current Affairs in Hindi for SSC Exam 15 May 2017

Current affairs in Hindi for SSC MTS & CGL exam 15 May 2017


current affairs 15 may 2017

Here are the latest Current affairs in Hindi for SSC MTS, CGL and IBPS exams of 2017.Check out the latest Hindi current affairs and General knowledge in Hindi 15 May 2017.


  •  10 May 2017 को अरुणा सुंदरराजन को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया.

  • अरुणा सुन्दर राजन से पहले पीके पुजारी इस पद पर नियुक्त थे.

  • JNU के चांसलर के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक वीके सारस्वत को नियुक्त किया गया. JNU के चांसलर कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.    

  • उतर pradesh सरकार ने हर शनिवार को प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में "नो बैग डे " घोषित किया. इस दिन कोई भी बचा बैग लेके स्कूल नही जायेगा.

  • विश्व के कई देशों में रेनसमवेयर नामक computer वायरस का हमला. कई देशों के कंप्यूटर ठप.

  • Mumbai Airport को दुनिया का सबसे व्यस्त Airport चुना गया. मुंबई एअरपोर्ट पर हर 65 second के बाद एक फ्लाइट लैंड होती है .

  • केंद्र मंत्री J. P. Nadda ने हिमाचल pradesh के मंडी शहर  में PCV यानि के Pneumococcal Conjugate Vaccine को लांच किया. 

  • भारत के लड़ाकू विमान तेजस से 12 May 2017 को हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल बियॉन्ड विसुअल रेंज डर्बी  मिसाइल का सफल परिक्षण किया. 

  • 3 वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा चलाई गयी उजाला योजना ब्रिटेन ने भी अपनाई. जल्दी  हि और देशों में विस्तार होने की संभावना.

  • अर्जुन मैनी GP3 रेस जितने वाले पहले भारतीय बने. यह रेस 14 May 2017 को हुई, जिसमें मैनी ने आखरी 6 second में रेस जीती.

  • Rafael Nadal ने मेड्रिड ओपन टेनिस मैच में डोमनिक थीम को हराकर ख़िताब अपने नाम किया. Rafael Nadal स्पेन के खिलाडी हैं.

  • भारत  और चीन की सीमा पर स्थित असम में भारत  सरकार द्वारा, भारत का सबसे लम्बा पुल बनाया गया. इस पुल की लम्बाई 9.15 KM है.

Comments